अब WhatsApp पर नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट!!! जारी हुआ नया फीचर
जैसा कि आप सब जानते हैं कि WhatsApp बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एक मैसेजिंग ऐप है, जो कि अक्सर नए फीचर्स को लाता रहता है. WhatsApp अब एक और नया फीचर रोलआउट कर रही है. इस फीचर के आने से चैट का स्क्रीनशॉट अब नहीं लिया जा सकेगा, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.
यद्यपि, यह नया फीचर केवल व्यू वंस से भेजे गए इमेज के लिए ही काम करेगा. इसका मतलब अगर किसी ने व्यू वंस फीचर का इस्तेमाल कर के कोई इमेज भेजा, तो अब उसका स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा. इससे पहले लोगों को इस बात की शिकायत होती थी कि व्यू वंस फीचर द्वारा भेजे गए इमेज का स्क्रीनशॉट लेकर यूजर उसे सेव कर लेते हैं, जिसका आगे चलकर गलत उपयोग भी किया जा सकता है.
Whatsapp new update
इसीलिए इस व्यू वंस फीचर का कोई खास मतलब नहीं रह जाता था. परंतु, WABetaInfo (वॉट्सऐप के सभी नए फीचर्सपर नजर रखने वाली एक वेबसाइट्स है) जिसके द्वारा ये बताया गया है कि अभी ये फीचर केवल कुछ सेलेक्टेड बीटा यूजर्स को ही दिया जा रहा है. इस फीचर के कारण अब यूजर व्यू वंस से भेजे गए इमेज का स्क्रीनशॉट लेकर सेव नहीं कर पायेंगे.
जारी रिपोर्ट में ये जानकारी भी दी गई है कि व्यू वंस से भेजे गए इमेज की स्क्रीन रिकॉर्डिंग को भी ब्लॉक कर दिया गया है. यानी इसका मतलब ये हुआ कि यदि कोई स्क्रीनशॉट लेना चाहेगा तो नहीं ले पाएगा और केवल ब्लैक स्क्रीन ही कैप्चर होगी. हालांकि यह फीचर कई ओटीटी ऐप्स जैसे कि Netflix, Disney+ Hotstar तथा Amazon Prime Video में पहले से है, जहां स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकता है.
जारी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से इस ब्लॉकिंग फीचर को बायपास नहीं किया जा सकता है. यद्यपि, रिसीवर द्वारा इसको दूसरे किसी अन्य फोन में कैप्चर किया जा सकता है. यह भी बताया गया है कि यदि आपने स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश भी की तो आपको स्क्रीनशॉट ब्लॉक होने का मैसेज मिल जाएगा.
अब वंस व्यू वाले इमेज या वीडियो को फॉरवॉर्ड, एक्सपोर्ट या सेव करना भी सम्भव नहीं होगा. हालाँकि यह फीचर अभी फिलहाल बीटा फेज मैं है, परंतु जल्द ही यह फीचर बाकी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा.
सुरक्षा की दृष्टि से यह फीचर काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस बारे में आपकी क्या राय है, कमेन्ट कर के जरूर बतायें.
No comments:
Post a Comment