IFRAME SYNC wi-fi calling । wi-fi calling kaise karen। wi-fi calling kaise hoti hai । wi-fi calling setting । wi-fi calling fone - Technical vaani

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Friday, October 7, 2022

demo-image

wi-fi calling । wi-fi calling kaise karen। wi-fi calling kaise hoti hai । wi-fi calling setting । wi-fi calling fone

Responsive Ads Here

 एंड्रॉयड और आईफोन में Wi-Fi कॉलिंग ऑन करने का तरीका


अक्सर नई नई तकनीक के आने से हमारा जीवन बहुत ही आधुनिक और आसान हो गया है. आज हर क्षेत्र में तकनीक के विकास से आम आदमी को बहुत लाभ हो रहा है. आज हम ऐसी ही  एक तकनीक वाई - फाई   कॉलिंग के बारे में बात करेंगे जिससे हम मुश्किल परिस्थितियों में भी आसानी से कॉल कर बातचीत कर सकते हैं. दरअसल वाई-फाई कॉलिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कमजोर नेटवर्क होने पर भी हम आसानी से और बहुत ही क्लियर बात चीत कर सकते हैं. यहां आपको स्पष्ट कर दें कि यहां व्हाट्सएप कॉलिंग या मैसेंजर कॉलिंग की बात नहीं हो रही है. तो आइये अब आपको फोन से वाई-फाई कॉलिंग करने का तरीका बताते हैं - 


यदि मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है तो इसकी की वजह से हमें फोन पर बात करने में बहुत परेशानी होती है, और ठीक से बात नहीं हो पाती है.  और ऐसे में कभी आवाज नहीं आती है तो कभी कॉल कट जाती है. ऐसे में वाई - फाई कॉलिंग एक बढ़िया विकल्प हो जाता है. और यदि यदि वाई-फाई का सिग्नल अच्छा मिल रहा हो तो फिर इस समस्या से निजात मिल सकती है. मोबाइल नेटवर्क की जगह वाई-फाई नेटवर्क से भी कॉलिंग किया जा सकता है. आजकल के सभी फोन में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा होती है. इसका फायदा यह होता है कि कमजोर नेटवर्क में भी बड़ी ही आसानी से क्लियर बात की जा सकती है. 

wifi-6128391__480


एंड्रॉयड फोन में Wi-Fi कॉलिंग कैसे ऑन करें?


बाजर मे कई सारी अलग अलग कंपनियों के फोन आते हैं जिनकी सेटिंग भी अलग अलग होती है. इसलिये अलग अलग कंपनियों के फोन में वाई-फाई कॉलिंग का तरीका भी अलग अलग प्रकार से होता है. तो चलिए अब हम आपको कुछ फोन के मॉडल के साथ वाई-फाई कॉलिंग का तरीका बता रहे हैं - 


OnePlus के फोन्स में वाई-फाई कॉलिंग ऑन करने का तरीका 


सेटिंग > मोबाइल नेटवर्क > Sim 1

सेटिंग में जाकर Wi-Fi calling सर्च कर सकते हैं।

Wi-Fi calling को ऑन करें।


Google Pixel फोन्स में वाई-फाई कॉलिंग ऑन करने का तरीका 

सेटिंग में जाएं > नेटवर्क एंड इंटरनेट पर क्लिक करें > Calls और SMS को चुनें।

इसके अलावा सेटिंग में Wi-Fi calling सर्च कर सकते हैं।

iPhones में वाई-फाई कॉलिंग ऑन करने का तरीका 

सेटिंग में जाएं > फोन में जाएं > Wi-Fi Calling पर क्लिक करें।


Samsung और अन्य कंपनियों के फोन्स में वाई-फाई कॉलिंग ऑन करने का तरीका 


  • फोन एप को ओपन करें
  • तीन डॉट पर क्लिक करें
  • अब सेटिंग को ओपन करें
  • यहां से Wi-Fi कॉलिंग कॉलिंग को ऑन करें


इस प्रकार से हम अलग अलग फोन्स में वाई-फाई कॉलिंग आंन कर सकते हैं और कमजोर मोबाइल नेटवर्क होने पर भी वाई-फाई कॉलिंग के द्वारा बिल्कुल स्पष्ट बात चीत कर सकते हैं. 


इन्हें भी पढ़ें - 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages