IFRAME SYNC How to check your bank balance on whatsapp । अब WhatsApp से चुटकियों में चेक कर सकते हैं बैंक बैलेंस, पूरा तरीका जानें कैसे - Technical vaani

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Saturday, March 5, 2022

demo-image

How to check your bank balance on whatsapp । अब WhatsApp से चुटकियों में चेक कर सकते हैं बैंक बैलेंस, पूरा तरीका जानें कैसे

Responsive Ads Here

  Whatsapp UPI । Whatsapp Pay


दोस्तों, 

जैसा कि हम सब इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का उपयोग चैटिंग करने के लिए करते हैं. परंतु क्या आपको पता है कि WhatsApp से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस भी जान सकते हैं, इसका तरीका बहुत आसान है। 

.com/img/a/


WhatsApp UPI Payment 


WhatsApp पर UPI पेमेंट की सुविधा हमारे देश भारत में दी जा रही है. तो आप WhatsApp के द्वारा पैसे सेंड या रिसीव कर सकते हैं. यानी कि इसे भी आप अन्य दूसरे UPI पेमेंट ऐप जैसे Google Pay, Phone pe, Paytm आदि की तरह ही यूज कर सकते हैं।


तो अगर आपने अब तक WhatsApp payment को  सेटअप नहीं किया हुआ है तो अभी इसे सेट कर सकते हैं. इसके लिए iOS डिवाइस यूजर्स को सेटिंग में जाकर पेमेंट फिर ऑप्शन में जाना होगा तथा एंड्रॉयड यूजर्स को थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा. 


UPI पिन बनाये 


इसके बाद फिर आपको Add payment method पर जाना है और बाकी के सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा. यहां आप उसी बैंक अकाउंट को  ऐड कर सकते हैं जो आपके वॉट्सऐप नंबर से जुड़ा हो. अन्त में आपको UPI पिन सेट करना होगा,जो आप याद रख सकें. 


अब पेमेंट मैथेड सेट और बैंक अकाउंट ऐड कर लेने के बाद आप बैंक अकाउंट बैलेंस को चुस्कियों में चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको iOS डिवाइस पर WhatsApp ओपन करके स्क्रीन के नीचे की तरफ दिए हुए सेटिंग पर जाना होगा और एंड्रॉयड फोन में ऊपर दिए हुए थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा. 

.com/img/a/


इसके बाद अब आपको Payments ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद फिर आप को View Account Balance पर टैप करना होगा. अब आपको UPI पिन इंटर करना होगा जिसके बाद आपके खाते का बैलेंस स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा. 

तो है ना एकदम आसान तरीका. 


इसे भी पढ़ें - 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages