E Shram Card pension New Scheme: श्रम कार्ड धारी मजदूरों को मिलेगा हर माह 3000 रूपये का पेंशन - Technical vaani

Technology, Affiliate Marketing, Finance, Insurance, Sports etc.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, March 4, 2022

E Shram Card pension New Scheme: श्रम कार्ड धारी मजदूरों को मिलेगा हर माह 3000 रूपये का पेंशन


E Shram Card । e-shram card in hindi । e-shram card benefits hindi । e-shram card benefits pdf । e-shram card online registeration । E - Shram Card pension scheme


दोस्तों,  

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ई श्रम योजना का लाभ उठाने के लिए ई श्रम योजना में आवेदन करिये । इस श्रम योजना के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा बहुत सारे लाभ मजदूरों को मिलते है।

तो यदि आप भी अगर  ई श्रम कार्ड बनवा लेते हैं तो हर महीने आपको केन्द्र सरकार की तरफ से 3000 रुपये का पेंशन मिलेगा। 

भारत सरकार के द्वारा गरीब मज़दूर श्रमिकों को सीधा सुरक्षा के रूप में मदद की जाती है । इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ई श्रम पोर्टल पर सबसे पहले अपना पंजीकरण जरूर करवा ले , जिससे पंजीकरण हो जाने के बाद आपका ई श्रम कार्ड जारी हो जाए। यह कार्ड 12 अंकों का एक लेबर कार्ड होता है जो एक प्रकार से मजदूरों की नागरिकता को साबित करने का काम करता है।

ई श्रम योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के वृद्धावस्था में पेंशन योजना की तरह एक राशि दिया जाना है । यह पेंशन की राशि श्रमिकों को तब दी जाएगी जब  60 वर्ष की आयु पूरी हो जाएगी। वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 3000 रुपये हर माह भारत सरकार की ओर से मदद राशि के रूप में मिलेगी। 

इस योजना में सरकारी कर्मचारी के तरह ही पेंशन दिया जायेगा, जैसे यदि कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को 1500 रुपए की पेंशन हर माह दी जाएगी ।

ई श्रम योजना के लाभ आइए जानते हैं

  •  60 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद 3000 रुपये का पेंशन दिया जाएगा। 
  • 60 साल की आयु के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना के लिए श्रमिक के पास पूर्ण बीमा होगा।य
  • ई श्रमिक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके परिवार को 50000 रुपये का बीमा भी मिलेगा। 
  •  इसके लिए श्रमिक को अपने श्रम कार्ड के माध्यम से मासिक अंशदान करना होगा उस अंशदान के बराबर ही राशि केंद्र सरकार के द्वारा भी जमा की जाएगी।
  • इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता,  मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता, बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता आदि कई सुविधाओं का लाभ ई श्रम कार्ड धारक को मिलेगा। 

ई श्रम कार्ड का पंजीकरण कैसे करें आइए जान लेते हैं - 

आप अपना श्रम कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी csc सेंटर पर अपना आई डी प्रूफ लेकर जाएं और श्रम कार्ड बनवा लें। क्योंकि भविष्य के लिए ई श्रम कार्ड काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। चूंकि इस कार्ड के द्वारा बहुत सारी योजना का लाभ मिलता है। यह योजना लगभग सभी राज्यों में चल रही है। इसलिये आप सभी लोग मजदूर श्रम कार्ड पर पंजीयन ई श्रम पोर्टल के माध्यम से अवश्य करवा लें ताकि सभी योजना का लाभ उठा सकें। 


कैसे करें आवेदन - 

 ई श्रम कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए register.eshram.gov.in पर आवेदन करें। इसके अलावा एक अन्य माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। ये माध्यम आपका नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर है। 


इन्हें भी पढ़ें - 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages