नमस्कार दोस्तों !!!
'Technical vaani' - Ravish की जुबानी Blog में Meaning of Computer topic के माध्यम से हम आप सभी पाठकों का स्वागत करते हैं. हमारा उद्देश्य इस ब्लॉग के माध्यम से सरलतम भाषा में कंप्यूटर और तकनीकी की जानकारी आप को देना है। अतः आज हम कम्प्यूटर और तकनीकी से जुड़ी कुछ बेसिक बातों के साथ ही कम्प्यूटर शब्द के अर्थ पर भी बबा करेंगे.
आज कम्प्यूटर हमारी रोज की ज़िन्दगी में शामिल हो चुका है, हमारी जरूरत बन चुका है। हम सब अपने दैनिक जीवन में इसका प्रयोग मनोरंजन से लेकर तरह तरह के बड़े बड़े काम को करने के लिए करते हैं. मसलन व्यापार, शिक्षा, साइंटिफिक संस्थानों में, अंतरिक्ष, मनोरंजन, गेम्स, चिकित्सा विज्ञानं (मेडिकल साइंस), संचार (कम्युनिकेशन), प्रिंटिंग, एकाउंटिंग तथा इंजीनिरिंग आदि हर क्षेत्र में इसका प्रयोग हम सब करते है. कोई भी डॉक्युमेंट्स हो चाहे बैंक से सम्बंधित हो या व्यक्तिगत पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि सब कुछ कंप्यूटर के ही द्वारा निकाले आ जाते हैं. ये Simple definition of computer, Short definition of computer के बारे में हमने पढ़ा. कंप्यूटर की मुख्य विषेशताओं जैसे स्पीड, एक्यूरेसी, फ्लेक्सिबिलिटी, कंसिस्टेंसी और डेटा स्टोरेज की क्षमता आदि पर हम Fundamental of computer वाले आर्टिकल में विस्तार से प्रकाश डालेंगे। आज के हमारे Meaning of Computer नामक इस टॉपिक का उद्देश्य COMPUTER शब्द का मतलब यानि इसका शाब्दिक अर्थ बताना है.
Simple definition of computer, Short definition of computer-
सूचना क्रांति के इस आधुनिक युग में आज कम्प्यूटर शब्द किसी परिचय का मोहताज नहीं है. शायद ही कोई ऐसा हो जिसने कम्प्यूटर के बारे में सुना न हो और न ही उसे देखा हो. आज कंप्यूटर बिना जीवन की कल्पना अत्यन्त ही कठिन है. यह हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है.
कंप्यूटर एक बेहद उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डेटा (Data) को यूजर से इनपुट (Input) के रूप में लेता है और उसे प्रोसेस करके ऑउटपुट (परिणाम) देता है. यह यूजर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार काम करता है और आउटपुट (Result) देता है. अगर एक साधारण भाषा में कहा जाये तो कम्प्यूटर डेटा ऑपरेट करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मशीन है.
आज कम्प्यूटर हमारी रोज की ज़िन्दगी में शामिल हो चुका है, हमारी जरूरत बन चुका है। हम सब अपने दैनिक जीवन में इसका प्रयोग मनोरंजन से लेकर तरह तरह के बड़े बड़े काम को करने के लिए करते हैं. मसलन व्यापार, शिक्षा, साइंटिफिक संस्थानों में, अंतरिक्ष, मनोरंजन, गेम्स, चिकित्सा विज्ञानं (मेडिकल साइंस), संचार (कम्युनिकेशन), प्रिंटिंग, एकाउंटिंग तथा इंजीनिरिंग आदि हर क्षेत्र में इसका प्रयोग हम सब करते है. कोई भी डॉक्युमेंट्स हो चाहे बैंक से सम्बंधित हो या व्यक्तिगत पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि सब कुछ कंप्यूटर के ही द्वारा निकाले आ जाते हैं. ये Simple definition of computer, Short definition of computer के बारे में हमने पढ़ा. कंप्यूटर की मुख्य विषेशताओं जैसे स्पीड, एक्यूरेसी, फ्लेक्सिबिलिटी, कंसिस्टेंसी और डेटा स्टोरेज की क्षमता आदि पर हम Fundamental of computer वाले आर्टिकल में विस्तार से प्रकाश डालेंगे। आज के हमारे Meaning of Computer नामक इस टॉपिक का उद्देश्य COMPUTER शब्द का मतलब यानि इसका शाब्दिक अर्थ बताना है.
Full form of computer in hindi -
यूँ तो COMPUTER शब्द का कोई वास्तविक फुल फॉर्म नही है, लेकिन इसके काम के अनुसार इसको निम्न प्रकार से वर्णित किया जा सकता है-
COMPUTER
C = Common
O = Operating
M = Machine
P = Particularly
U = Used for
T = Trade,
E = Education
and
R = Research
कम्प्यूटर को हिंदी में गणक या ‘संगणक’ कहते हैं क्योंकि यह बड़ी से बड़ी गणना
करने में सक्षम है.
कम्प्यूटर शब्द की
उत्पति अंग्रेजी भाषा के ‘कंप्यूट’ (Compute) शब्द से हुई है जिसका अर्थ है गणना करना. कम्प्यूटर का विकास गणितीय गणनाओं को हल
करने में किया जाता है. कंप्यूटर वह advanced electronic device है जिसको किसी भी तरह के arithmetic or logical operations के लिए निर्देशित (instruct) किया जा सकता है एवं ये स्वतः (automatically) एक समय सीमा (time limit) के अंदर उसको process करके output show करता है | तो इस प्रकार से हमने Full form of computer in hindi के बारे में जाना। 'Charles Babbage' को फादर ऑफ़ कंप्यूटर (Father of Computer) कहा जाता है.
इस लेख में हमने Meaning of Computer, Simple definition of computer, Short definition of computer, Full form of computer in hindi और Father of Computer के विषय में पढ़ा.
उम्मीद है ये Meaning of Computer पर आधारित ये लेख आपको जरूर पसन्द आएगा।
आगे आपको COMPUTER और अन्य चीज़ों से जुड़ी और भी जानकारी हमारे ब्लॉग पर मिलती रहेगी।
इसे भी जरूर पढ़ें -
No comments:
Post a Comment