अब एक हफ्ते में ही बनवा सकते हैं Passport, तो ऐसे करना होगा Online Apply
Apply Online Passport:
दोस्तों, Passport बनवाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो इसमे महीनों लग जाते हैं लेकिन Passport किन्ही कारणों से नहीं बन पाता है. तो ऐसे में यदि आप भी अपना Passport बनवाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आपको भी इसमे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो हम आपको इसके बारे में कुछ तरीके बतायेंगे जिससे आपका पास्टपोर्ट न सिर्फ बन जाएगा ब्लकि बहुत आसानी से और जल्दी बन जाएगा। इसके लिए आपके पास वो सभी डॉक्यूमेंट्स जिनकी अशक्यता पासपोर्ट बनवाने के लिए होती है उपलब्ध होने चाहिए. इसके बाद आप Passport बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिससे आपका Passport महज एक हफ्ते यानी 7 दिन के अंदर बन जाएगा। अब चलिये आपको बताते हैं कि आखिर आप Passport बनवाने के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं-
तो घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट ऑफिशियल साइट [https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/user/RegistrationBaseAction] पर जाना होगा. इसके के बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखेंगे। इसमें आपको बताना होता है कि आपको नॉर्मल पासपोर्ट बनवाना हैं अथवा तत्काल पासपोर्ट बनवाना है। इसके साथ ही साथ आप यहां जाकर Passport Office के लिए Appointment भी ले सकते हैं।
Visit करना होगा Passport Office -
इसके आपको Passport Office का ऑप्शन चुनना है।
अब Passport Office में जाने के बाद अपने राज्य का भी चयन करना होगा।
अब इसके बाद आपके सामने पूरा फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
अब इस फॉर्म में आपको मांगी गई सारी डिटेल भरनी होगी। सभी जानकारी भरते समय आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें क्योंकि आप यहां जो भी आप डिटेल भरेंगे, वहीं जानकारी आपको पासपोर्ट पर भी दिखाई देगी। इसलिए सावधानी के साथ ध्यानपूर्वक सारी जानकारी भरें.
Tatkal Passport के लिए भी आवेदन कर सकते हैं-
यदि आप Tatkal Passport के लिए Apply करते हैं और आपके सभी डॉक्यूमेंट्स सही होते हैं तो आपका पासपोर्ट महज 7 दिनों के अंदर ही बन जाएगा, जिसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. बस अगर एक बार आपके सभी डॉक्यूमेंट्स क्लियर हो जाएंगे तो फिर आसानी से पासपोर्ट बन जाएगा। यद्यपि इससे पहले एक बार आपकी पुलिस वेरिफिकेशन भी होगी। इसके बाद अगर आपकी सभी चीजें सही पाई जाती हैं तो फिर बस 7 दिन के अंदर ही आपका पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
तो आशा है कि जानकारी जरूर आपके काम आयेगी।
Read also -
No comments:
Post a Comment