how to use whatsapp without mobile number । whatsapp without mobile number । bina mobile number ke whatsapp kaise chalaye । bina mobile number ke whatsapp kaise banaen । bina mobile number ke whatsapp kaise chalayen । whatsapp with landline number - Technical vaani

Technology, Affiliate Marketing, Finance, Insurance, Sports etc.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, October 2, 2022

how to use whatsapp without mobile number । whatsapp without mobile number । bina mobile number ke whatsapp kaise chalaye । bina mobile number ke whatsapp kaise banaen । bina mobile number ke whatsapp kaise chalayen । whatsapp with landline number

दोस्तों, आजकल सोशल मीडिया के युग में हर किसी के फोन मे  मैसेजिंग app whatsapp जरूर होता है, जो कि कम समय में कहीं भी मैसेज का आदान प्रदान करता है. युवाओं में तो whatsapp बहुत ही पॉपुलर app है.

Technicalvaani


WhatsApp trick in hindi 


 Whatsapp का अकाउंट बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर बिना मोबाइल नंबर के भी हम बड़ी आसानी से whatsapp का उपयोग यूज कर सकते हैं. आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि बिना मोबाइल नंबर के whatsapp कैसे इस्तेमाल करें. इसका तरीका बहुत ही आसान है, बस इसके लिए कुछ सेटिंग करनी होगी. चलिए जानते हैं - 


WhatsApp Trick and Tips: 


जैसा कि आप सब जानते हैं कि वॉट्सऐप कई सारे फीचर्स की भरमार है. इन सभी फीचर्स को यूज करने के लिए सबसे पहले एक अकाउंट बनाना होता है और उसके लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, लेकिन कितना बढ़िया होता यदि आप बिना किसी मोबाइल नंबर के ही वॉट्सऐप का अकाउंट बना पाएँ? तो चलिए जान लेते हैं इसका आसान तरीका.


जैसा कि आप सब जानते हैं कि वॉट्सऐप का उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं. केवल भारत की ही बात की जाए तो इस ऐप के यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से भी ज्यादा है. तो ऐसे में आपको वॉट्सऐप के ज्यादातर फीचर्स की जानकारी तो होगी ही. चूंकि एक वॉट्सऐप अकाउंट बनाने के लिए के लिए एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. लेकिन यदि हम आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप बिना मोबाइल नंबर के भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो कैसा रहेगा?

Technicalvaani


चूँकि वॉट्ऐपस इस्तेमाल करने के लिए एक एक्टिव मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, लेकिन ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि ये नंबर कोई मोबाइल नंबर ही हो. इसके लिए आप मोबाइल नंबर की जगह लैंडलाइन नंबर का यूज करके भी वॉट्सऐप अकाउंट बना सकते हैं.,जो कि बेहद बहुत आसान है. तो चलिए अब जान ही लेते हैं कि अखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. 


लैंडलाइन नंबर से कैसे चलेगा वॉट्सऐप? 

जी हाँ दोस्तों, आप बिल्कुल आसान तरीके से लैंडलाइन नंबर से वॉट्सऐप अकाउंट बना सकते हैं, इसके लिए इसके लिए आपके पास एक एक्टिव लैंडलाइन नंबर होना चाहिए और वहीं सब प्रक्रिया आपको फॉलो करना पड़ेगा , जो कि 

मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाने के लिए करते है. 


WhatsApp without mobile number 


हो सकता है फोन, तुरंत करें ऑफ  

तो इसके लिए सबसे पहले आप वॉट्सऐप ऐप अपने फोन या डेस्कटॉप पर इंस्टॉल कर लें. 


अब आप Agree and Continue पर क्लिक करें. 


अब आपको अपना लैंडलाइन नंबर और कंट्री कोड एंटर करना है. 


इतना करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन SMS आएगा. यहां आप Call Me का बटन इनेबल होने का इंतजार करें. अब जैसे ही ये बटन एक्टिव हो, इस पर क्लिक करें. 


अब आपको लैंडलाइन पर एक कॉल आएगी, जिसमें आपको एक वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा . यहां 6 अंक का कोड एंटर करके आपको Next पर क्लिक कर देना है. तो इस तरह से आप अकाउंट सेटअप कर सकते हैं. 

Technicalvaani

WhatsApp trick 


अब आपको कुछ और नहीं करना है. तो अब अकाउंट सेट हो जाने के बाद आप उसी सामान्य तरीके से ही वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं जैसा कि मोबाइल नंबर से बने whatsapp अकाउंट का यूज करते हैं. लेकिन यहां इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अकाउंट बनाते समय वही लैंडलाइन नंबर एंटर करना होगा, जो कि एक्टिव हो. इसमें सभी कोड्स का इस्तेमाल भी होना चाहिए.


तो आशा है कि ये जानकारी जरूर आपके काम आएगी.


Read also - 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages