Whatsapp multi device । whatsapp multi device support । whatsapp new features 2022 । whatsapp new features । whatsapp new update - Technical vaani

Technology, Affiliate Marketing, Finance, Insurance, Sports etc.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 1, 2022

Whatsapp multi device । whatsapp multi device support । whatsapp new features 2022 । whatsapp new features । whatsapp new update

 क्या आपका व्हाट्सएप अकाउंट कोई दूसरा व्यक्ति भी इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है? इस तरह कर सकते हैं पता


जैसा कि अक्सर देखा जाता है कि WhatsApp नए नए फीचर समय समय पर लाता रहता है. 

ऐसा ही एक नया फीचर हाल ही में व्हाट्सएप के द्वारा लांच किया गया है. यह एक मल्टी डिवाइस फीचर है। यह फीचर बहुत ही काम का है क्युकी इसकी मदद से एक व्हाट्सएप अकाउंट को कई सारी अलग अलग डिवाइसों में इस्तेमाल किया जा सकता है.


विस्तार से मल्टी डिवाइस फीचर के बारे में जानते हैं - 


आज सोशल मीडिया का दौर है इस दौर में मैसेजिंग और चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल ही किया जाता है. दर असल whatsapp को जहां वॉइस और वीडियो कॉल के लिए भी इस्तेमाल करना काफी आसान है, तो वहीं, इस पर प्राइवेसी भी मेनटेन रहती है. 

इन्हीं कुछ महत्वपूर्ण कारणों से भी whatsapp बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. 

whatsapp multi device


अब यदि आपका व्हाट्सएप अकाउंट किसी और के द्वारा भी चलाया जा रहा हो, तो आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. लेकिन इसके लिए घबराने कोई जरूरत नहीं है. असल में इसके लिए कुछ ऐसे तरीकें उपलब्ध हैं जिनके द्वारा इस का पता लगाना काफी आसान हो जाता है कि आपके व्हाट्सएप अकाउंट को किसी और के द्वारा भी तो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा? आइए अब जान लेते हैं कैसे - 


मल्टी डिवाइस फीचर - 


जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि हाल ही में व्हाट्सएप के द्वारा मल्टी डिवाइस फीचर को लाया गया है. यह एक ऐसा फीचर है जिसकी की मदद से एक व्हाट्सएप अकाउंट कई डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि व्हाट्सएप को दूसरे किसी डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए प्राइमरी डिवाइस में इंटरनेट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती है. तो इस फीचर के कारण बिना आपके जानकारी के ही व्हाट्सएप पर आपकी जासूसी की जा सकती है. 


इसका पता लगाना काफी आसान है - 


आपके व्हाट्सएप अकाउंट को किसी और के द्वारा भी इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है. 

अब एप में ऊपर राइट में बने हुए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा जिसके बाद सामने कई विकल्प आ जाएंगे, इनमे से आपको लिंक्ड डिवाइस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.

फिर इसके बाद जैसे ही आप ये विकल्प चुनेंगे तो आपको यहां पर एक लिस्ट दिखने लगेगी, इसमे यह जानकारी होती है कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट किन किन दूसरे अन्य डिवाइस और ब्राउजर पर व्हाट्सएप वेब के रूप में चल रहा है।

अब अगर इनमे से इस्तेमाल हो रहे वेब ब्राउजर और डिवाइस आपके नहीं है, तो आपको इसे बंद कर देना चाहिए. क्युकी इससे आपके व्यक्तित्व डेटा के चोरी होने का खतरा होता है.

इसके लिए आपको उन सभी वेब ब्राउजर और डिवाइस पर क्लिक करके इसे लॉग-आउट करना होगा. 

तो इस तरह आप अपने whatsapp को किसी अन्य अंजन वेब ब्राउजर और डिवाइस पर इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं और अपना डेटा भी चोरी होने से बचा सकते हैं. 


Whatsapp multi device login 

whatsapp tricks


इसे भी पढ़ें - 


 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages