IFRAME SYNC आधार कार्ड मे जन्म तारीख कैसे बदलें । आधार कार्ड मे जन्म तारीख कैसे सुधारें । आधार कार्ड मे जन्म तारीख बदलना । आधार कार्ड मे जन्म तारीख कैसे बदलें - Technical vaani

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, March 28, 2022

demo-image

आधार कार्ड मे जन्म तारीख कैसे बदलें । आधार कार्ड मे जन्म तारीख कैसे सुधारें । आधार कार्ड मे जन्म तारीख बदलना । आधार कार्ड मे जन्म तारीख कैसे बदलें

Responsive Ads Here

  

दोस्तों, 

आज हमारे लिए आधार कार्ड की जरूरत लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसके न होने पर बैंकिंग और अन्य सरकारी कामों के पूरा होने में बाधा आने लगती है। तो इस कारण यदि आधार कार्ड में कोई गलती या त्रुटि होती है तो उसको सुधार करना अति आवश्यक हो जाता है। अब आधार कार्ड मे त्रुटियों को सुधार करना बहुत आसान हो गया है। उदाहरण के लिए आधार कार्ड मे जन्म तिथि में यदि कोई गलती हो गयी है तो उसको सुधारने के लिए आपको अब किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इसको आप अब बैठकर ही आधार कार्ड में जन्मतिथि को सही कर सकते हैं। 

आधार कार्ड मे जन्म तारीख कैसे सुधारें 

आधार कार्ड मे जन्म तिथि यानी डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करना होता है। इस के संबंध में UIDAI ने एक ट्वीट कर कहा है, #AadhaarOnlineServices अब आप नीचे दिए गए लिंक द्वारा ही अपने आधार में ऑनलाइन अपने जन्म तारीख को आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

https://ssup.uidai.gov.in/ssup/


इसके अलावा आप यदि सपोर्टिव डॉक्युमेंट्स की लिस्ट भी देखना चाहें तो निम्न लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हैं -  


https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf...#UpdateDoBOnline


 कितने रुपये लगते हैं इसमें - 


इस ट्वीट किए गए फोटो में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल पर किसी प्रकार के अपडेट हेतु आपको 50 रुपये प्रति अपडेट के लिए खर्च करना होगा। इसके अलावा UIDAI ने यह भी कहा है कि आधार से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेटेड होना जरूरी है।


सहायता हेतु 1947 पर कॉल करें 


इसके अलावा यह भी बताया गया है कि यदि आप किसी तरह की सहायता चाहते हैं या आपको कोई सवाल पूछना है तो आप सहायता हेतु 1947 पर कॉल भी कर सकते हैं या फिर help@uidai.gov.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं। 


आधार मे जन्म तारीख कैसे चेंज करें । आधार कार्ड मे जन्म तारीख बदलना


आधार कार्ड में  जन्म तिथि को अपडेट करने हेतु सबसे पहले आप इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ को अपने ब्राउजर में खोलिए। उसके बाद अब अपनी 12 अंकों वाली आधार संख्या को डालिए। इसके बाद फिर आपको कैप्चा कोड डालना होगा और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दीजिए।

OTP आने के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा कर के जन्म तिथि अपडेट हो जाएगी।


ये भी पढ़ें - 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages