call recording kaise karen । call recording in phone । call recording । कांल रिकॉर्डिंग । Technical vaani - Technical vaani

Technology, Affiliate Marketing, Finance, Insurance, Sports etc.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 27, 2022

call recording kaise karen । call recording in phone । call recording । कांल रिकॉर्डिंग । Technical vaani

दोस्तों, 
आपकी Phone Call अगर कोई रिकार्ड कर रहा है तो अब इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है.  इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान की जरूरत नहीं है.

call recording

आपको मालूम होगा कि Call Recordings वाले थर्ड पार्टी सभी Apps को Google ने कुछ समय पहले ही बंद कर दिया है. इसलिए अब आप किसी थर्ड पार्टी ऐप्स से Android Phone में Call Recording नहीं कर सकते हैं. तो इसके लिए अब आपको अपने फोन के इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का ही उपयोग करना होगा. 

दोस्तों, जब कभी कई सामने वाला हमारी कॉल रिकॉर्ड कर रहा होता है तो हमें पता भी नहीं चल पाता है. लेकिन, इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है. तरीका बहुत आसान है. तो इसके लिए बस आपको केवल कुछ बातों का ही ध्यान रखना होगा. जी कि काफी आसान है.

कॉल रिकॉर्डिंग 


दोस्तों, थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स के बंद हो जाने से सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि आपको अब कॉल रिकॉर्डिंग का अनाउंसमेंट सुनाई देता है. मतलब यदि कोई व्यक्ति आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है तो आपको इसका अलर्ट दिया जाता है.

Buy Protetox : Weight loss support

call recording kaise karen

अलग है डिजाइन, जानें कीमत 
यद्यपि, पुराने एंड्रॉयड फोन्स या फीचर फोन में यह सुविधा नहीं है. इसलिए आपको दूसरे तरीकों को फॉलो करना पड़ेगा. बहुत सारे देशो में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर अवैध है. इसी कारण से फोन कंपनियां कॉल रिकॉर्डिंग किए जाने पर बीप साउंड का फीचर ऐड करके देती हैं.  जिस कारण से कॉल्स के दौरान बस आपको बीप साउंड पर ध्यान देना पड़ेगा. 

call recording kaise nikale

तो फिर अगर कॉल के दौरान बीप की आवाज सुनाई दे रही है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है, और इसके अलावा अगर आपको कॉल रिसीव करने के बाद लंबे समय तक बीप की आवाज सुनाई देती है तो भी ये कॉल रिकॉर्डिंग करने का संकेत है. 

लेकिन अब आपको नए आ रहे एंड्रॉयड फोन्स को लेकर आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब नए फोन्स मे कॉल रिकॉर्डिंग का इनबिल्ट फीचर दिया होता है. तो जैसा की पहले ही यह बताया जा चुका है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर एनेबल करते ही इस बारे में आपको अलर्ट किया जाता है. जिसे  आप आसानी से समझ भी सकते हैं कि आपकी कॉल  को रिकॉर्ड किया जा रहा है.

तो आशा है कि जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी.


1 comment:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages