जीवन बीमा के लाभ (Benefits of life insurance, Importance of life insurance) -
जीवन बीमा एक प्रकार से जिंदगी जीने का तरीका है। इसलिये आज हम ये समझने की कोशिश करेंगे कि जीवन बीमा (Life insurance) हमारे लिए किस प्रकार से फायदेमंद होता है।
कुछ लोग बीमा पॉलिसी (Life insurance policy) को बचत या निवेश योजनाएं जैसे बैंक की बचत योजनाएं, राष्ट्रीय बचत योजनाएं, म्यूचुअल फंड आदि के जैसा ही मानते हैं जबकि यह सही नहीं है। आम लोगों को जीवन बीमा के महत्व और लाभ के बारे में सही से जानकारी न होने के कारण हमारे देश में जीवन बीमा (Life insurance) का व्यवसाय बहुत कठिन है। क्योकि ज्यादातर लोग इसके महत्व को सही से न जानने के कारण बचत की अन्य योजनाओं को वरीयता देना पसन्द करते हैं। *Benefits of life insurance
कुछ लोग बीमा पॉलिसी (Life insurance policy) को बचत या निवेश योजनाएं जैसे बैंक की बचत योजनाएं, राष्ट्रीय बचत योजनाएं, म्यूचुअल फंड आदि के जैसा ही मानते हैं जबकि यह सही नहीं है। आम लोगों को जीवन बीमा के महत्व और लाभ के बारे में सही से जानकारी न होने के कारण हमारे देश में जीवन बीमा (Life insurance) का व्यवसाय बहुत कठिन है। क्योकि ज्यादातर लोग इसके महत्व को सही से न जानने के कारण बचत की अन्य योजनाओं को वरीयता देना पसन्द करते हैं। *Benefits of life insurance
Benefits of life insurance |
दरअसल जीवन बीमा (Life insurance) का दूसरा कोई विकल्प नहीं है और यह हमारे लिए कई तरह से लाभकारी है। अगर इसके लाभों की जानकारी सही से आम लोगों तक पहुंचाया जाये तो हमारे देश में भी जीवन बीमा (Life insurance) के प्रति लोगों में रूचि बढ़ेगी और लोग खुद से बीमा पालिसी खरीदने के लिए प्रेरित भी होंगे।
- यूँ तो जीवन बीमा (Life insurance) के कई भावनात्मक महत्व हैं जिसका अलग अलग तरीके से हमारे जीवन में प्रभाव पड़ता है। जीवन बीमा (Life insurance) ही एकमात्र ऐसी योजना है जो परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य के न रहने पर उसके आश्रितों को कुछ हद तक आर्थिक सहारा प्रदान करती है। भावनात्मक रूप से ये कह सकते हैं कि जब अपने भी साथ छोड़ देते हैं तो उस समय जीवन बीमा पालिसी (Life insurance policy) ही सहारा बनती है।
- जीवन बीमा (Life insurance) कोई बचत वाली योजना नहीं है। यह बचत योजना से पूरी तरह से भिन्न होती है। बचत योजनाओं में हमेशा बचतकर्ता के पास पहले से बचत की हुई धनराशियों का योग होता है और इसके अलावा उसमें उस समय तक का कुल ब्याज भी जुड़ा हुआ हो सकता है। जबकि जीवन बीमा में ऐसा नहीं होता है। जीवन बीमा (Life insurance) में हमेशा उपलब्ध धनराशि वह राशि होती है जो हम बीमा पॉलिसी के अन्त में प्राप्त करना चाहते हैं। इस धनराशि को बीमा धन कहते हैं। इसके लिए हमें एक तय धनराशि हर साल एक निश्चित अवधि तक बीमाकर्ता को देना होता है। *Benefits of life insurance
- जीवन बीमा पॉलिसी (Life insurance policy) ही एकमात्र ऐसी योजना है जो रिस्क कवर (बीमा) देती है। पालिसी चालू स्थिति में हो भले ही पालिसी की केवल एक भी किश्त जमा की गई हो और उस दौरान बीमित व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना घट जाये तो उसके आश्रित को पूरा रिस्क कवर (बीमा धन) का भुगतान कर दिया जाता है।
- जीवन बीमा पॉलिसी (Life insurance policy) को कुछ लोग किश्त पर खरीदी जाने वाली योजना या किश्त वाली खरीद योजना मानते है। जिसमें कोई वस्तु खरीद ली जाती है और फिर उसका भुगतान कुछ निश्चित किश्तों के माध्यम से किया जाता है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि किश्त वाली योजना में सभी किश्तों का भुगतान करना ही पड़ता है, अगर खरीददार की आकस्मिक मृत्यु भी हो जाए तो भी उसके परिवार को अन्य शेष किश्तों का भुगतान करना ही पड़ता है। जबकि जीवन बीमा (Life insurance) पॉलिसी में बीमाधारी के आकस्मिक मृत्यु होने पर सारी बची हुई किश्तें माफ कर दी जाती हैं और इसके अलावा बीमा धन का भी भुगतान किया जाता है। इस तरह से जीवन बीमा (Life insurance) पॉलिसी अमूल्य है और इसके जैसी कोई दूसरी योजना उपलब्ध नहीं है।
- मृत्यु के बाद आसानी से दावे का निपटारा हो जाता है क्योकि बीमा पॉलिसी में नामांकन व समनुदेशन की सुविधा उपलब्ध होती है जिसके कारण नामिनी को आसानी से दावे का भुगतान हो जाता है।
- अगर बीमित व्यक्ति किसी कारण से कर्ज में डूबा हुआ हो और कर्जदाताओं द्वारा अपने धन की वसूली के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा हो तो भी बीमा से मिले हुए धन पर किसी तरह का कोई दावा कर्जदाताओं द्वारा नहीं किया जा सकता है। ऐसा करना गैर क़ानूनी है और कर्जदाताओं को क़ानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ सकता है। इस प्रकार से भी जीवन बीमा (Life insurance) से मिलने वाला पैसा सुरक्षित होता है। *Benefits of life insurance
- जीवन बीमा पॉलिसी (Life insurance policy) एक सम्पत्ति भी होती है जिस पर विकट परिस्थिति आने पर आवश्कयतानुसार ऋण (Loan) लिया जा सकता है। इसके अलावा बीमा पॉलिसी को बंधक भी रखा जा सकता है। * Importance of life insurance
ImpoImportaof life insurance |
- जीवन बीमा पॉलिसी (Life insurance policy) को सरकार भी प्रोत्साहित करती है, इसलिए बीमा पॉलिसी पर बीमा अधिनियम 1961 के सेक्शन (80C) के तहत बीमित व्यक्ति को आयकर लाभ प्रदान करती है। इसमें आयकर के अलावा पूंजीगत लाभ दोनों ही शामिल हैं। इस कारण से भी बीमा उद्योग को प्रोत्साहन मिलता है। * Importance of life insurance
जीवन दुनिया में सबसे ज्यादा मूल्यवान होता है और इसको संरक्षित केवल बीमा ही कर सकता है। इस प्रकार से जीवन बीमा में इतने सारे लाभ हैं जो अन्य किसी भी योजना में नहीं मिलते है।
भावनात्मक और आर्थिक दोनों तरह से जीवन बीमा (Life insurance)का बचत या निवेश की योजनाओं से कोई मुक़ाबला ही नहीं है क्योकि जीवन बीमा पालिसी (Life insurance policy) इतने सारे लाभ प्रदान करती है। *Benefits of life insurance
सच तो यह है कि अपने परिवार के लिए जिसे भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास है, उसे अपनी क्षमता के अनुसार बीमा पालिसी (Life insurance policy) जरूर लेनी चाहिए। घर के उस सदस्य को जरूर बीमित होना चाहिए जिसकी आय पर उसका परिवार निर्भर करता है। क्योकि जीवन अनिश्चित होता है।
Sarkari results
Life insurance |
सोचिये अगर किसी घर के इकलौते कमाऊ सदस्य के साथ कोई अनहोनी हो जाये जिसकी आय पर उसका परिवार निर्भर करता है, तो उसके बाद उसके परिवार को आर्थिक रूप से कौन सहारा देगा? उसके न रहने पर क्या वह परिवार वही जीवन स्तर बनाये रख पायेगा? वह परिवार बिखर जायेगा। सोचकर देखिये कितना भयावह मंज़र हो सकता है। ऐसे में जीवन बीमा कंपनी ही उस परिवार के लिए सहारा बनती है। इसलिए जीवन बीमा (Life insurance) अमूल्य है।
Sarkari results
Read also - How to block any website in computer?अगर सही से अपने परिवार के आर्थिक भविष्य के लिए योजना बनाकर सही जीवन बीमा पालिसी (Life insurance policy) खरीदी जाये तो निश्चित रूप से अपने परिवार को व्यक्ति आर्थिक रूप से सुरक्षित करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर सकता है। * Importance of life insurance
तो फिर आज ही हम सबको अपने परिवार के आर्थिक भविष्य की सुरक्षा के लिए एक सही जीवन बीमा पालिसी (Life insurance policy) जरूर लेनी चाहिए जो कि भविष्य में किसी कारण से हमारे न रहने पर हमारे परिवार को आर्थिक रूप से सहारा प्रदान कर सके।
Related Post -
No comments:
Post a Comment