lic ki best Scheme
दोस्तों,
बात जब भी निवेश की हो तो हम सभी हमेशा एक ऐसे निवेश स्कीम की तलाश में रहते हैं, जहां पर कि हमारा पैसा न केवल सुरक्षित रहे, बल्कि एक समय के बाद अच्छा से अच्छा रिटर्न भी मिले।
lic ki jeevan umang policy
जब भी चर्चा निवेश की होती है तो हम लोग हमेशा एक ऐसे निवेश की तलाश करते हैं, जहां हमारे पैसों की न केवल सुरक्षा हो, बल्कि एक निश्चित समय के बाद बेहतर रिटर्न भी मिले। क्योंकि जब आगे कभी हमको भविष्य में पैसों की आवश्यकता हो तो हमारे पास एक अच्छा फंड तैयार हो, जिससे कि हमें आर्थिक सुरक्षा आसानी से मिल सके। तो आइए जान लेते हैं, कि जीवन बीमा की वो अच्छी पॉलिसी, जिससे आप सब न केवल एक अच्छा रिटर्न पा सकें, बल्कि आगामी भविष्य में अपने लिए एक अच्छा सा फंड भी तैयार कर सकें।
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (lic Jeevan Umang)
एलआईसी की यह पॉलिसी एक आजीवन बीमा पॉलिसी है। इस योजना को साझेदारी योजना भी कहते हैं। चूँकि इस पॉलिसी में फाइनल एडिशन बोनस भी मिल जाता है। इसके साथ ही साथ इसमें प्रीमियम भुगतान की अवधि के पश्चात बीमित रकम के आठ फीसदी का लाभ आजीवन या फिर 100 साल की उम्र तक मिलता रहता है। तो यदि आप 100 साल की आयु तक जीवित रहते हैं तो फिर आपको एक बहुत अच्छी राशि मैच्योरिटी के रूप में मिलती है। इस पॉलिसी में अगर बीमा धारक के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अनहोनी हो जाती है तो फिर उसके नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के रूप में बहुत अच्छी राशि राहत के रूप में मिलती है।
इसके अलावा इस बीमा पॉलिसी में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। इस योजना में जोखिम कवरेज भी पॉलिसी अवधि के अंत तक बना रहता है।
lic ki best Scheme । lic ki best plan
तो यह बीमा पॉलिसी निवेश के लिए एक अच्छी फायदेमन्द योजना साबित हो सकती है। तो आप अभी से इस बीमा योजना में निवेश का विचार कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -
No comments:
Post a Comment