LIC की जीवन लक्ष्य पॉलिसी में करें मात्र 172 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे कुल 28.5 लाख रुपये । एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी - Technical vaani

Technology, Affiliate Marketing, Finance, Insurance, Sports etc.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, March 10, 2022

LIC की जीवन लक्ष्य पॉलिसी में करें मात्र 172 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे कुल 28.5 लाख रुपये । एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी

  

दोस्तों, 

आज बात करेंगे LIC की जीवन लक्ष्य पॉलिसी के बारे में. यह एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसमें पॉलिसी धारक को Annual Income Benefit मिलता है. यह पॉलिसी बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.


भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. हमारे देश में आज भी एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो एलआईसी में अपने पैसों निवेश करना चाहता है. इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि इसमें निवेशकों को अच्छे रिटर्न के साथ ही साथ पैसों की सुरक्षा भी मिलती है. चूंकि एलआईसी में पैसे डूबने का खतरा भी नहीं के बराबर होता है क्योंकि यहां आपके पैसों की गारंटी सरकार देती है ऐसा माना जाता है.


भारतीय जीवन बीमा निगम देश के सभी वर्ग के लोगों की जरूरतों के अनुसार अलग-अलग प्लान लेकर आती रहती है. उन्हीं प्लानों में से एक है एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी. इस पॉलिसी में आपके बेहद कम निवेश पर भी बेहद अच्छे रिटर्न की गारंटी मिलती है. तो आइये जानते हैं एलआईसी की इस जीवन लक्ष्य पॉलिसी के बारे में-


एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी क्या है?


आपको अवगत करा दें कि एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें पॉलिसी धारक को Annual Income Benefit मिलता है. इस पॉलिसी को बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसके अनुसार अगर किसी पॉलिसी धारक की पॉलिसी पूरी होने से पहले ही मृत्यु हो जाती है तो पैसे नॉमिनी को दे दिया जाता है. सबसे अहम बात इसमें यह है कि नॉमिनी को मैच्योरिटी की पूरी राशि भी मिल जाती है.


जीवन लक्ष्य पॉलिसी में बीमाधारक को कम से कम एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. इस प्लान को 13 साल से 25 साल की उम्र के बीच में लिया जा सकता है. इस प्लान में आप 1, 3, 6 या 12 महीने की समय अवधि पर प्रीमियम को जमा कर सकते हैं. इस पॉलिसी को कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल की उम्र तक के व्यक्तियों द्वारा ही लिया जा सकता है. इसमें आप मैच्योरिटी राशि को ज्यादा से ज्यादा 65 साल की उम्र तक ले सकते हैं.


हर माह मात्र 172 रुपये के निवेश में पाएं रुपये 28.5 लाख का रिटर्न


तो अब आपको यह भी बता दें कि यदि आप 30 साल की उम्र में 25 साल का प्लान चुनते हैं तो फिर आपको मैच्योरिटी पर करीब 28.5 लाख रुपये तक मिल सकता है. लेकिन इसके लिए आपको प्रति माह 5169 रुपये जमा करने होंगे. इसका मतलब आपको हर दिन लगभग 172 रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद फिर 55 साल की उम्र में कुल 28.5 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता है. लेकिन यह बात भी जरूर ध्यान में रखें कि पॉलिसी के अंतिम तीन साल में आपको किसी भी तरह का प्रीमियम नहीं देना होगा.


तो अब आप इस प्लान में निवेश के लिए प्लान कर सकते हैं.


इसे भी पढें -

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages