दोस्तों,
कोरोना महामारी मे आम आदमी से लेकर बड़े बड़े उद्योगपतियों को भी भारी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में में हर व्यक्ति जल्द से जल्द पैसा कमाकर खुद को आर्थिक रूप से और ज्यादा मजबूत करना चाहता है। लेकिन अगर ऐसे में आपको अपनी पत्नी का भविष्य बेहतर बनाना है, जिसमें पैसों की कोई दिक्कत ना हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। ऐसे में अगर आपकी पत्नी की उम्र 30 वर्ष है या फिर अधिक तो फिर मौज जी मौज है।
NPS Scheme in hindi
अब आप बहुत ही कम निवेश कर के भी अपनी पत्नी के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत और बेहतर बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी पत्नी के नाम पर आप न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट ओपन कर लेना चाहिए। पत्नी की उम्र 60 साल पूरी होने पर एनपीएस न सिर्फ एक मुश्त रकम देगा ब्लकि हर महीने मोटी पेंशन भी खाते में पहुंचेगी।
NPS Scheme
इसके लिए आप न्यू पेंशन सिस्ट अकाउंट में सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसे जमा कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके लिए आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी अपनी पत्नी के नाम पर NPS खाता खोल सकते हैं। NPS खाता 60 साल की उम्र में मैच्योर हो जाता है। तो यदि आपकी पत्नी की आयु 30 वर्ष है तो फिर आप अपनी पत्नी के NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश आसानी से करते हैं।
अब अगर उन्हें किए गए निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत ही रिटर्न मिलता है तो भी 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये इकठ्ठा होंगे। इसमें से लगभग 45 लाख रुपये उनको आसानी से मिलेंगे और सबसे अहम बात यह है कि हर महीने पत्नी को जीवनभर के लिए 45000 रुपये पेंशन भी मिलती रहेगी।
कितने रुपये मिलेगी पेंशन
यदि उम्र 30 साल हो तो -
- निवेश की कुल अवधि होगी - 30 साल।
मंथली कंट्रीब्यूशन - 5,000 रुपये।
- निवेश पर अनुमानित रिटर्न - 10 प्रतिशत यदि माना जाता है।
- कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपए हो सकता है (जिसको मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं)
- एन्युटी प्लान खरीदने के लिए कुल रकम – 44,79,388 रुपये
- अनुमानित एन्युटी दर 8 फीसदी – 67,19,083 रुपये हो सकता है।
तो है न यह स्कीम बड़े फायदे की. यदि हाँ तो जल्द शुरुआत कर सकते हैं.
इन्हें भी पढें -
- Benefits of life Insurance
- What is system software
- WhatsApp Upcoming Feature
- Weight loss formula : Protetox
No comments:
Post a Comment