IFRAME SYNC एंड्रॉयड फ़ोन से जीमेल अकाउंट कैसे हटायें ? | How to remove gmail account from android phone? - Technical vaani

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Wednesday, November 14, 2018

demo-image

एंड्रॉयड फ़ोन से जीमेल अकाउंट कैसे हटायें ? | How to remove gmail account from android phone?

Responsive Ads Here

दोस्तों, 
         इस लेख में हम बात करेंगे की एंड्रॉयड फ़ोन से जीमेल अकाउंट कैसे हटायें? यह बहुत ही आसान है। लेकिन बहुत सारे लोग जीमेल अकाउंट फ़ोन में ऐड (जोड़) तो लेते हैं लेकिन जीमेल अकाउंट को फ़ोन से डिलीट करना नहीं जानते हैं। जिसकी वजह से अगर कभी किसी कारन से उन्हें अपने फ़ोन में जीमेल अकाउंट को बदलना हो या डिलीट करना हो तो उन्हें बार-बार अपने फ़ोन को फैक्ट्री रिसेट करना पड़ता है। जिस कारण से उनके फ़ोन का डाटा डिलीट होने की सम्भावना बनी रहती है।

विडिओ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें - How to remove gmail account from android phone

        तो यहाँ हम आपको बता रहे हैं की कैसे बड़ी आसानी से जीमेल अकाउंट को फ़ोन से डिलीट किया जा सकता है -
1. इसके लिए अपने फ़ोन में जीमेल ऐप्प को ओपेन करें। ओपेन करने के बाद फ़ोन के सबसे ऊपर बायीं तरफ तीन लाइन दिखाई देती हैं। उस पर ओके करते हैं। 
How+to+remove+gmail+account+from+android+phone

How+to+remove+gmail+account+from+android+phone
.
अब फ़ोन में जितनी भी जीमेल आईडी जुड़ी होती है। उसके बाद एक्टिव जीमेल अकाउंट के सामने डाउन फेस/एरो key पर ओके कर देते हैं। 
How+to+remove+gmail+account+from+android+phone

3. सब दिखाई देने लगती हैं तथा सबसे नीचे "Manage account" का ऑप्शन दिखाई देता है। इस पर ओके करते हैं। 
How+to+remove+gmail+account+from+android+phone

4. "Manage account" पर ओके करने के बाद "Sync" ऑप्शन के अंदर नीचे की तरफ "google" ऑप्शन दिखाई देता है। "google" पर ओके कर देते हैं। 
How+to+remove+gmail+account+from+android+phone
5. इसके बाद सेटिंग ऑप्शन वाला पेज ओपेन हो जाता है तथा जितनी भी ईमेल आईडी हमारे फ़ोन में जुड़ी होती है, उनकी लिस्ट दिखाई देती है। अब जिस भी जीमेल अकाउंट को फ़ोन से डिलीट करना है उस पर ओके कर देते है। 
How+to+remove+gmail+account+from+android+phone
6. इसके बाद जो पेज ओपेन होता है उसके सबसे नीचे "More" का ऑप्शन दिखाई देता है, उस पर ओके कर देते हैं। 
How+to+remove+gmail+account+from+android+phone
7. इसके बाद अगले पेज पर "Remove account" का ऑप्शन दिखाई देता है, उस पर ओके कर देते हैं। इसके बाद वो जीमेल अकाउंट फ़ोन से डिलीट हो जाता है। 
How+to+remove+gmail+account+from+android+phone
इस प्रक्रिया को सीधे "Setting" ऑप्शन में जाकर भी कर सकते हैं। "Setting" ऑप्शन पर ओके करने के बाद "Sync" पर ओके कर देते हैं, इसके बाद फिर से उसी  "google" वाले ऑप्शन वाले पेज पर पहुँच जाते हैं और फिर वही सारी प्रक्रिया करके जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। 

            आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है। कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपने सुझाव दें और शेयर करें।  
            धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages