PAN को AADHAR से जोड़ें (How to Link PAN to AADHAR) -
SMS के द्वारा -
दोस्तों, आज PAN Number को AADHAR Card से लिंक करना जरुरी हो गया है. ये एक बहुत ही आसान प्रक्रिया के तहत किया जा सकता है. एक SMS के द्वारा PAN नंबर को आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता है. इसके लिए इनकम टैक्स विभाग ने 02 नंबर जारी किये हैं - 567678 और 56161.
इसके लिए निम्न फॉर्मेट में SMS करें -
UIDPAN <स्पेस> <12 डिजिट आधार नंबर><स्पेस><10 डिजिट पैन नंबर>
अगर आपके नाम की स्पेलिंग PAN Card और AADHAR Card दोनों में अलग अलग है तो कन्फर्मेशन के लिए SMS के द्वारा आधार OTP मोबाइल पर आएगा, परन्तु अगर जन्म तारीख या लिंग गलत है तो आपको PAN Card के लिए National Securities Depository Limited और AADHAR Card के लिए UIDAI के Website Portal द्वारा इसको ठीक करवाना पड़ेगा।
उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी और Income Tax फाइल करने में सुविधा होगी। आगे और भी उपयोगी जानकारियाँ हमारे ब्लॉग पर आपको मिलती रहेगी।
किसी भी तरह के सुधार हेतु अथवा इस ब्लॉग को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव कृपया Comment Box में जरूर लिखें।
Website के द्वारा -
आपको सबसे पहले ई&फाईलिंग की वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जायें और दिए हुए निर्देशों का पालन करें।
- अगर पहली बार इस वेब पोर्टल पर आ रहे हैं तो पहले <Resigester Here> पर क्लिक करें। फिर PAN की डिटेल देकर OTP वेरिफिवशन पूरा करें। तत्पश्चात Login करें।
- अगर पहले से इस पोर्टल पर अकाउंट है तो सीधे Login करें।
- यूज़र आईडी में आपको अपना पैन नंबर डालें। इसके बाद पासवर्ड और फिर कैपचा कोड डालें। आखिर में <Login> पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पॉप अप विंडो सामने आएगा जिसमें आपसे आधार नंबर को लिंक करने को कहा जाएगा। तब आधार नंबर डालें और फिर कैपचा कोड। अंत में <Link now> पर क्लिक करें।
- अगर आपको पॉपअप विंडो नहीं दिखा तो इसके लिए टॉप मेन्यू में नज़र आ रहे प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद <Link Aadhaar> वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और फिर <Save> पर क्लिक करें।
यह तरीका तभी काम करेगा जब पैन कार्ड और आधार कार्ड के ब्योरे पूरी तरह से मेल खाते है। लेकिन जिनके दोनों कार्ड के ब्योरे पूरी तरह से मेल नहीं खाते हैं, इसके लिए उनको सिर्फ अपने पैन कार्ड की एक स्कैन प्रति देनी होगी। कर-विभाग इस संबंध में ऑनलाइन विकल्प देने की भी योजना बना रहा है। वह अपने ई-फाइलिंग पोर्टल पर करदाताओं को आधार जोड़ने का विकल्प देगा।
किसी भी तरह के सुधार हेतु अथवा इस ब्लॉग को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव कृपया Comment Box में जरूर लिखें।
No comments:
Post a Comment