IFRAME SYNC How to do Private Browsing on web browsers - Technical vaani

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Sunday, May 13, 2018

demo-image

How to do Private Browsing on web browsers

Responsive Ads Here

इन्टरनेट पर अगर नहीं करते हैं ये काम तो हो जायें सावधान -
h

दोस्तों,
        इंटरनेट पर जब हम किसी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो इस दौरान हमारी ऑनलाइन एक्टिविटी का पूरा ब्यौरा हिस्ट्री में दर्ज हो जाता है। इससे बड़ी ही आसानी से यह पता लगाया जा सकता है कि यूजर ने ब्राउजर पर कौन-कौन सी Websites को Open किया है, जिससे आपकी आनलाईन गोनीयता खतरे में पड़ सकती है। इससे बचने के लिए Private Browsing का इस्तेमाल करना सुरक्षित हो सकता है।

       यहाँ हम दो सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले ब्राउजर की बात करेंगे। 
         

            गूगल क्रोम (Google chrome) पर प्राइवेट ब्राउजिंग का इस्तेमाल - 

  • Google Chrome पर Private Browsing ‘प्राइवेट ब्राउजिंग’ करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करें। 
  • इसके बाद डिस्प्ले पर दाईं तरफ़ ऊपर नजर आ रहे तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
  • फिर ‘न्यू इन्कोग्निटो विंडो’ पर क्लिक करें। ऐसा करते ही डिस्प्ले पर एक काले रंग का एक नया सर्चिंग ब्राउजर खुलेगा।        इसे शॉर्टकट तरीके से भी कर सकते हैं। इसके लिए (Ctrl + Shift + N) कंट्रोल+शिफ्ट+एन को एक साथ दबाये। इसे भी सामान्य ब्राउजर की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है। न्यू इन्कोग्निटो विंडो में सर्च किया गया रिजल्ट हिस्ट्री में सेव नहीं होता है, जिससे Ctrl + H (कंट्रोल + एच) करके कंप्यूटर पर हिस्ट्री में कुछ नहीं दिखता है।

Read Also - Fundamental of computer

       Mozilla Firefox(मोज़िला फायरफाक्स) पर प्राइवेट ब्राउजिंग -  इसके लिए Browser के मैन्यू में जाकर (New Private Window) ‘न्यू प्राइवेट विंडो’ सिलेक्ट करें। इसके लिए कंट्रोल+शिफ्ट+पी का शॉर्टकट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से डिस्प्ले पर नई प्राइवेट विंडो खुलेगी। इसमें सर्च की गईं वेबसाइट्स या उन पर खोले गए पेज इंटरनेट हिस्ट्री में सेव नहीं होते हैं। 
       
        पिछले कुछ सालों में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है, जिससे यूजर्स की गोपनीयता जैसे कि बैंकिंग डिटेल, ऑनलाइन पोर्टल और सोशल नेटवर्किंग एक्टिविटी को काफी खतरा पहुंच रहा है। साइबर कैफे में कंप्यूटर पर काम करते समय प्राइवेट ब्राउजिंग का खास ध्यान रखना चाहिए

             सुझाव और सुधार के लिए हमें कमेन्ट बाक्स में जरूर लिखें। 
      

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages